आईये खैरा,समस्तीपुर के बच्चे के घर मे दीप जलाएं
दीवाली,धनतेरस और छठ जैसे पर्व को छोड़कर अपने घर से 2500 किलोमीटर दूर Cmc,Vellore के A-6,Room No.612
में खैरा,समस्तीपुर के चार साल के नन्हे थैलीसिमिया पीड़ित शिवम भारती का बोन मेरो ट्रान्सप्लांट होने जा रहा है !
हर 15 दिनों में ब्लड चढ़वाने का दंश झेल रहे अपने भाई को इससे छुटकारा दिलवाने के लिए सत्यम भारती बोन मेरो डोनेट करने जा रहा है.

प्रधानमंत्री जी,मुख्यमंत्री जी और कोल इंडिया के डोनेशन से शिवम का ट्रांसप्लांट होने जा रहा है !तमिलनाडु के दो युवा गुरुनाथ और जेसवन्त जी ने इस नन्हे के लिए ब्लड डोनेट किया है !
पिछले एक महीने से वेल्लोर में ट्रांसप्लांट से पहले की प्रक्रिया को पूरा कर रहे और खैरा में सब्जी की खेती कर अपना परिवार चलाने वाले पिता नंदकिशोर जी को इस हफ्ते होने वाले ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 5 महीने वेल्लोर में रहना होगा.
दुआ के साथ इन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की जरूरत है !
रोगी -शिवम भारती,
उम्र -4 साल
बोन मेरो डोनर -सत्यम भारती
उम्र -9 साल
पिता नंदकिशोर कुमार –8709589744
बैंक- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांच-खैरा, समस्तीपुर
एकाउंट नंबर- 36719180106
नाम-नंदकिशोर कुमार
ध्यान रखे कोई भी राशि डोनेट करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखे कि राशि बच्चे के पिता नंदकिशोर कुमार जी के एकाउंट में ही ट्रांसफर हो !

