भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रानी की मांग में सिंदूर लगा है। अभिनेत्री बेहद सुंदर दुल्हन की तरह सजी दिखाई दे रही हैं। उनकी इन फोटोज को उनके प्रशंसक और फैन पेज शेयर कर रहे हैं। उनके चाहने वाले कनफ्यूज हो गए है। फोटो पर कमेंट कर रानी चटर्जी से शादी के बारे में पूछ रहे हैं।

रानी चटर्जी की फिल्में और म्यूजिक वीडियो काफी हिट होते हैं। ऐसे में अचानक उनके चुपचाप से विवाह कर लेने की न्यूज ने सबको हैरान कर दिया है। लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ है। अभिनेत्री ने शादी नहीं की है, बल्कि ब्राइडल फोटोशूट करवाया है। रानी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। जिसके दौरान उन्होंने ये फोटोज क्लिक करवाई हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटोज
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। खबर लिखे जाने तक 17,405 यूजर्स ने उनकी पोस्ट को लाइक किया है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस शोक्ड हो गए हैं। कमेंट कर उनके पूछ रहे हैं कि शादी कर ली है। एक यूजर ने कमेंट किया कि तु चीज बड़ी है मस्त मस्त। वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आप कुछ भी पहन लो अच्छी ही लगती हो।
वेब सीरीज में आई थी नजर
रानी चटर्जी बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती है। उन्हें एम.एक्स प्लेयर की वेब सीरीज मस्तराम में काम किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, मैं अच्छा काम करना चाहती हूं। मैं हर प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहती। अब मेरा ध्यान क्वालिटी पर है।