समस्तीपुर। बिहार स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का चौथे दिन सोमवार को खेले गए तीसरे चक्र पुरुष एकल स्पर्धा में पटना के मो. तबरेज ने वैशाली के हृतिक आनंद को, भागलपुर के रवि रमण ने सहरसा के संपूर्ण को, समस्तीपुर के शिवम कुमार ने बेतिया के आयुष कुमार को एवं वैशाली के विनीत कुमार ने भागलपुर के चंद्रभानु कुमार को पराजित किया। वहीं वैशाली के सिद्धार्थ भूषण ने नवादा के गौतम केसरी को, समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने पूर्णियां के दानिश खान एवं मुजफ्फरपुर के यशवर्द्धन ने सीवान के मनीष कुमार को हराकर दसरे चक्र में प्रवेश किया। वहीं सहरसा के अब्दुल अहद अंसारी ने पूर्णियां के रामविलास कुमार को, कटिहार के असिअंत विश्वास ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को, मुंगेर के संटू कुमार ने नवादा के राज आर्यन को एवं वैशाली के तुषार कुमार सेतु ने समस्तीपुर के हर्ष राज को पराजित किया।
मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने वैशाली के मनीष कुमार को, समस्तीपुर के आकाश ठाकुर ने भागलपुर के सन्नी सत्यार्थी को, समस्तीपुर के ही रमन सिंह ने औरंगाबाद के आयुष राज को एवं पूर्णियां के समीर राज ने नवादा के सौरभ कुमार को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं पुरुषों के युगल मुकाबले में बक्सर के अंकित एवं रोहित की जोड़ी ने सहरसा के अरवाज एवं सम्पूर्ण की जोड़ी को, कैमूर के आकाश सोनी एवं हर्ष राज की जोड़ी ने अररिया के पीयूष एवं विजय आनंद की जोड़ी को, समस्तीपुर के गौरव सिद्धार्थ व प्रतीक पाहेपुरी की जोड़ी ने पटना के आकाश कुमार व कुमार संदीप की जोड़ी को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं युगल स्पर्धा में मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार एवं यशवर्धन की जोड़ी ने रोहतास के संतोष व सुशांत की जोड़ी को, जहानाबाद के अम्बुज एवं वैशाली के सिद्धार्थ भूषण की जोड़ी ने समस्तीपुर के शिवम व रिषभ राज की जोड़ी को, कटिहार के अदित एवं प्रकाश की जोड़ी ने भागलपुर के प्रवेश कुमार एवं सन्नी सत्यार्थी की जोड़ी को पराजित किया।