Advertisement
वर्षो पुरानी गुरुधाम शिव मंदिर को जैक के सहारे तीन फीट ऊंचा उठाने का काम की जारी है। दलसिंहसराय स्थित गुरुधाम परिसर में बनी दुर्गा मंदिर की कुर्सी की ऊंचाई तक लाने को लेकर शिव मंदिर को तीन फीट तक ऊंचा उठाने का काम किया जा रहा है। जय बालाजी एंड संस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिफ्टिंग रांची की कंपनी मंदिर को ऊंचा उठाने का काम कर रही है। कंपनी के ऑनर फागू भारती ने बताया कि तकरीबन 10 मजदूर और 80 पीस जैक के सहारे मंदिर को तीन फीट ऊंचा उठाने का काम किया जा रहा है। पिछले दस दिनों से काम जारी है तकरीबन दो से तीन लाख रुपये का खर्च मंदिर को उठाने में आएगा। स्टेट बैंक के पास इस गुरुधाम शिव मंदिर के पास जैक के सहारे मंदिर उठाने के चल रहे काम को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। हर कोई इस काम को देखने के लिए घंटों घंटों सड़क पर खड़ा रहते हैं।
Advertisement
Advertisement