यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के सिविल सेवा 2020 के रिजल्ट में समस्तीपुर के सत्यम कुमार गांधी ने ऑल इंडिया में 10वां रैंक हासिल किया है. परिणाम के बारे में खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव दिघड़ा में जश्न का माहौल है. बता दें कि यूपीएससी ने आज सिविल सेवा का परिणाम जारी किया है, जिसमें 761 अभ्यर्थियों का सेलेक्शन हुआ है.

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर के दिघड़ा निवासी सत्यम गांधी (Satyam Gandhi) ने यूपीएससी में 10वां रैक हासिल किया है. सत्यम गांधी ने राजनीतिक शास्त्र विषय से ग्रेजुएशन किया है. बताया जा रहा है कि यूपीएससी में इस बार बिहार (Bihar) के बच्चों ने कमाल कर दिया है. इस बार यूपीएससी टॉपर कटिहार के शुभम कुमार बनें हैं.
समस्तीपुर के सत्यम गांधी ने यूपीएससी में लहराया परचम, ऑल इंडिया में हासिल किया 10वां रैंक#uspc #samastipur pic.twitter.com/fIkZT7TOZ6
— Samastipur Live (@SamastipurLive) September 24, 2021
ये भी पढ़ें
UPSC में बिहार के शुभम बनें टॉपर ने बिहारवासियों को किया गौरवान्वित »
ये भी पढ़ें
बिहार जमुई के लाल प्रवीण कुमार ने 7वीं रैंक लाकर किया नाम रोशन,जश्न का माहौल »