29 सितंबर 2021 को पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्नांकित मतदान केंद्रों का जायजा लिया गया।

१. रा०उ० मध्य विद्यालय चन्दौली, पूसा, बूथ नंबर 171.
२. सामुदायिक भवन ,चन्दौली वार्ड नंबर 11, बूथ नंबर 181.
३. प्रा० वि० उर्दू चन्दौली, बूथ नंबर 182.
४. उ०म०वि० संस्कृत पाठशाला मुजौना, बूथ नंबर 185, 186.
५. उच्च विद्यालय चंदौली बूथ नंबर 183.
६. उत्कर्मित मध्य विद्यालय डोरापार, चंदौल, बूथ नंबर 178
जिलाधिकारी ने बूथों पर प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण, और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
जिले के 3 प्रखंड में समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर में हो रही है शांतिपूर्ण मतदान।
महिला एवं पुरुष निर्भीक होकर, मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष से संपूर्ण 528 मतदान केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।
जिला एनआईसी कक्ष में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को देखा जा रहा है।