गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से मोहनपुर प्रखंड में नदी के तटवर्ती गांवों के आवासीय क्षेत्रों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है। खेत-खलिहानों को पार कर कुछ जगह लोगों के घरों में भी पानी पहुंच चुका है। दो तीन सड़कें भी बाढ़ की पानी की चपेट में आ गयी हैं। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय के सरारी कैंप पर उपस्थित जेई जितेश रंजन ने बताया कि रविवार दोपहर तक गंगा का जलस्तर 46.90 मीटर पर पहुंच गया था। जो खतरे के निशान 45.50 से एक मीटर चालीस सेंटीमीटर अधिक है। उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला अभी जारी है। इधर, ग्रामीण इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के बिशनपुर बेरी से जौनापुर जानेवाली पीडब्ल्यूडी सड़क से मटिऔर जानेवाली सड़क पर एक-दो जगह बाढ़ का पानी चढ़ गया है।
यहां दिखेगा तो ज़रूर बिकेगा…
हर दिन समस्तीपुर के लाखों लोगों तक पहुंचाए अपना व्यापार