पटना,( कुलसूम फात्मा ) बाईपास के दक्षिण में बसे दो दर्जन से ज्यादा छोटे बड़े मोहल्ले के लिए, साथ ही नाले के निर्माण के लिए नगर निवास प्रयत्न कर रहा है जिससे दर्जनों मोहल्लों को एक दूसरे से जोड़ा जा सके और आवागमन में लोगों को सहूलियत मिले। यह निर्माण कार्य बुडको की तरफ से किया जाएगा और यह सड़क पटना सेंट्रल स्कूल न्यू जगनपुरा से होते हुए जगनपुरा प्राथमिक विद्यालय तक अच्छी तरह बनाई जाएगी।
सड़क निर्माण से होगा लाभ।
इस सड़क निर्माण से तकरीबन 12 से ज्यादा मोहल्ले एक दूसरे से जुड़ सकेंगे और जलजमाव से छुटकारा मिलेगा।
नगर निवास विभाग ने इसके लिए तकरीबन 1.24 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। 2 किलोमीटर की लंबी इस रोड के साथ-साथ नाले का भी निर्माण कराया जाएगा, जिससे पानी आसानी से निकल सके। असल में जलजमाव का कारण यह है,की बाईपास से दक्षिण में दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले बस चुके हैं और इन मोहल्ले की सड़क भी नहीं है। नाला तथा सप्लाई पानी भी नहीं है। बारिश के वक्त पानी निकलने का रास्ता ना होने के कारण क्षेत्रों में जलजमाव हो जाता है। सड़क के निर्माण से लाभ न्यू जगनपुरा, जगनपुरा गांव ,शाहपुर फ्रेंड कॉलोनी अन्य मोहल्लों को काफी सहूलियत मिलेगी।
एनएच 30 पर केंद्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने खेमनीचक रामकृष्ण नगर में अंडर पास के साथ-साथ जगनपुरा के समीप फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का भी प्लान बनाया वर्तमान समय में जिसकी मंजूरी दे दी गई है। इन तीनों कार्य को अक्टूबर माह से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पटना एम्स से लेकर पटना रिंग रोड तक पटना मुख्य नहर के तटबंध पर तकरीबन 100 करोड़ से 2 लेन सह पेव्ड शोल्डर रोड का निर्माण होगा। जिसकी मंजूरी मिल गई है। सांसद की मांग पर मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी। जो nh139/98 के समानांतर होगा।