पटना. 24 जुलाई से पटना में 50 नयी सीएनजी बसें दौड़ने लगेंगी. पिछले माह ये नयी सीएनजी बसें आयी हैं और इनके रजिस्ट्रेशन और परमिट लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इनमें से 40 सीएनजी बसें गांधी मैदान से दानापुर या बिहटा के लिए जायेंगी, जबकि 10 बसें पटना साहिब रुट पर चलेंगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इन बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किये जाने की संभावना है. टाटा कंपनी की ये बसें 31 सीटर हैं. इन बसों का किराया वहीं होगा, जो इन रुटों में दौड़ने वाले नगर सेवा के सामान्य बसों का है.
50 हो जायेगी बेली रोड में दौड़ने वाले सीएनजी बसों की संख्या
नये सीएनजी बसों का परिचालन शुरू होते ही बेली रोड में चलने वाली सीएनजी बसों की संख्या 50 हो जायेगी. मालूम हो कि 10 सीएनजी बसें अब भी इस रुट में चल रही हैं, जो पुरानी डीजल बसों में सीएनजी किट को लगा कर कन्वर्ट की गयी हैं.
40 नयी सीएनजी बसें भी अब बेली रोड होकर गुजरेंगी, चाहे वे दानापुर जाने वाली हों या आइआइटी बिहटा जाने वाली बसें हों. साथ ही पूरे पटना में चलने वाली सीएनजी बसों की संख्या बढ़ कर 70 हो जायेगी, क्योंकि किट लगा कर कन्वर्ट की गयी 20 बसें शहर में पहले से चल रही हैं, जबकि 50 नयी बसों का काफिला इनमें और जुड़ जायेगा.
नयी सीएनजी बसों का रुट
रूट संख्या कहां से कहां तक बसों की संख्या
111 गांधी मैदान-दानापुर स्टैंड 10
111A गांधी मैदान-दानापुर स्टेशन 10
888 गांधी मैदान-अाइआइटी बिहटा 20
555 गांधी मैदान-पटना साहिब स्टेशन 10