समस्तीपुर रेल मंडल ने कोरोना संक्रमण काल में भी बेहतर कार्य दक्षता का प्रदर्शन किया। इससे 66वां रेल सप्ताह पुरस्कार 2021 के लिए 12 विभागों को दक्षता शील्ड के लिए नामित किया गया है। इन सभी विभागों को हाजीपुर मुख्यालय में मंगलवार को जीएम एलसी त्रिवेदी दक्षता शील्ड प्रदान करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, 12 शील्डों में से पांच शँल्ड को दो-दो रेल मंडल को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि हाजीपुर में मुख्य समारोह के दौरान यह शील्ड संबंधित विभाग के अधिकारियों को जीएम देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार मंडल में कार्मिक दक्षता शील्ड, बेस्ट स्क्रैप डिस्पोजल शील्ड, राज्यभाषा इंटर डिविजनल दक्षता शील्ड, विद्युत विभाग को बेस्ट दक्षता शील्ड, लेखा विभाग को बिल रिकॉवरी शील्ड, ब्रिज मैनेजमेंट शील्ड व ऑवर ऑल कंस्ट्रक्शन दक्षता शील्डदिया जाएगा। वहीं समस्तीपुर व दानापुर को संयुक्त रूप से एकाउंट दक्षता शील्ड, वाणिज्य दक्षता शील्ड, समस्तीपुर व दीनदयाल उपाध्याय मंडल को इंजीनियरिंग दक्षता शील्ड, समस्तीपुर व सोनपुर मंडल को टर्मिनल दक्षता शील्डएवं जीएम दक्षता रनरअप शील्ड संयुक्त रुप से दिया जाएगा। पिछले वर्ष की तुलना में समस्तीपुर रेल मंडल ने दोगुना शील्डप्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है।